Friday, April 8, 2022

ग्राम पंचायत जगदलपुर(बस्तर)के प्रयासों एवं सहयोग से हुआ कई कुम्हारो को ई चाक वितरण

सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान जागेश्वर कुम्भकार, जगदलपुर (बस्तर) के प्रयासों से जिले में कई समूहों का पंजीयन हुआ एवं खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से जागेश्वर कुम्भकार को प्रतिनिधि बनाकर जिले के ग्राम बड़े देवड़ा के कुम्हारों को प्रशिक्षण 22मार्च से 31मार्च कुम्हार समाज प्रशिक्षण केन्द्र देवड़ा में करवाया गया।
एवं
दिनांक 06/04/22 को प्रशिक्षण प्राप्त कुम्हारों को ई चाक व प्रमाण पत्र आबंटित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान
खादी ग्राम उद्योग से 
एवं
सर्व कुम्हार समाज के प्रदेश महासचिव ए आर पाढ़े, सुकमन नाग, जिला अध्यक्ष बस्तर

सूचना

कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ आपका हार्दिक अभिनंदन करता है
जो भी तरह का हमारा सामाजिक कार्यक्रम होता है उस को सदा के लिए जीवित रखने के लिए हमारे द्वारा यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है 
जिसके तहत आपको सिर्फ ये करना है कि कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ में जो भी कार्यक्रम हो रहा हो उस के बारे में विवरण एवं वहां की तस्वीर हमे 
इस नंबर पर भेजे और उस विवरण को हम अपने वेबसाइट http://kumharsamaj.blogspot.com/2022/04/blog-post.html पर पोस्ट किया जायेगा
धन्यवाद
🙏🙏

ग्राम पंचायत जगदलपुर(बस्तर)के प्रयासों एवं सहयोग से हुआ कई कुम्हारो को ई चाक वितरण

सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान जागेश्वर कुम्भकार, जगदलपुर (बस्तर) के प्रयासों से जिले में कई समूहों का पंज...